सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- किसानों को थकाने और परेशान करने के लिए नई-नई तारीखें दे रही सरकार
नई दिल्ली।
तीन नये कृषि सुधार कानूनों को लेकर उपजा गतिरोध सरकार और किसान संगठनों के बीच लगातार बातचीत के बाद भी समाप्त नहीं हो पा रहा है। किसानों के साथ शुक्रवार को आठवें दौर की वार्ता के भी बेनतीजा रहने पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार आंदोलनरत किसानों को थकाने और परेशान करने के लिए ही बार-बार तारीख पे तारीख दे रही है।कांग्रेस महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने अगले दौर की वार्ता के लिए 15 जनवरी की तारीख तय होने पर ट्वीट कर कहा, ‘मोदी सरकार भारत के इतिहास में सबसे अमानवीय, अहंकारी और निष्ठुर साबित हुई है। उसे ना ठंड में रोज़ाना दम तोड़ते किसान नज़र आ रहे हैं और ना ठप होती अर्थव्यवस्था। किसानों के साथ बैठक-बैठक खेलकर वह अन्नदाता को थकाने की कोशिश कर रही है।’ हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सरकार चाहे कितने भी सितम कर ले अन्नदाता न थकेगा, न झुकेगा और न रुकेगा।
कांग्रेस प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने भी बैठक के लिए अगली तारीख तय होने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पिछली कुछ दौर की बैठकों की तरह सरकार और किसानों के मध्य आठवीं बार की बैठक में भी अन्नदाताओं को मिली नौवें दौर की बैठक की सिर्फ ‘तारीख़’।
उल्लेखनीय है कि नये कृषि कानूनों को लेकर उपजे गतिरोध को समाप्त करने के लिए किसान संगठनों और सरकार के बीच आठवें दौर की वार्ता बिना समाधान के समाप्त हुई। किसान नेता नये कृषि कानूनों को वापस लिये जाने की मांग पर अड़े रहे और सरकार के साथ बैठक में तीखी नोकझोंक भी हुई। अगले दौर की वार्ता अब 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगी।