कोरबा में युवती की संदिग्ध मौत: फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा में 29 वर्षीय रोशनी साहू ने की आत्महत्या, ससुराल में प्रताड़ना से थी परेशान

कोरबा। एसईसीएल गेवरा में इंटक नेता और वेलफेयर बोर्ड के सदस्य सीताराम साहू की बेटी रोशनी साहू (29) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह घर पर अकेली थी, जबकि उसके पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे। जब पिता शाम को लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने पड़ोसियों की मदद से घर के पिछले दरवाजे से प्रवेश किया, जहां कमरे में रोशनी का शव पंखे से लटका मिला।

फोन पर हुई थी आखिरी बातचीत

मंगलवार, 11 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे रोशनी की अपने पिता से मोबाइल पर बातचीत हुई थी। इसके बाद शाम को जब पिता घर लौटे तो बेटी को मृत अवस्था में देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

घटना की सूचना मिलते ही श्रमिक नेता के घर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। दीपका पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एनसीएच अस्पताल गेवरा की मर्चुरी भेज दिया।

ससुराल से मायके लौटने के बाद रह रही थी तनाव में

जानकारी के अनुसार, रोशनी की शादी करीब तीन-चार साल पहले हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही वह ससुराल छोड़कर मायके आ गई थी और अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि ससुराल में प्रताड़ना के चलते वह मानसिक तनाव में थी। कई बार परिजनों ने पारिवारिक बैठकों के जरिए सुलह की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।

पुलिस जांच में जुटी, परिजनों के बयान दर्ज

दीपका थाना प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। परिजन गहरे सदमे में हैं और रोशनी की आत्महत्या की वजहों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button