
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में एक चार सितारा होटल में गेल इंडिया कंपनी के जीएम तेज कुमार बड़ा (57 वर्ष) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के होटल ट्रिनिटी ग्रैंड की है, जहां वे पिछले कुछ समय से ठहरे हुए थे और यहीं से कंपनी का कार्य संचालन कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात ऑफिस का काम खत्म करने के बाद तेज कुमार अपने कमरे में गए थे, लेकिन रविवार सुबह देर तक न बाहर निकले और न ही फोन कॉल का जवाब दिया। चिंतित परिजनों ने होटल प्रबंधन से संपर्क किया, जिसके बाद स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। कई बार आवाज देने के बावजूद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो मास्टर की से दरवाजा खोला गया, जहां तेज कुमार फर्श पर अचेत अवस्था में मिले।
होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर उन्हें जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि मृत्यु हृदयाघात (हार्ट अटैक) से हुई हो सकती है, हालांकि सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की भी जांच कर रही है ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।












