
T20 वर्ल्ड कप 2021: भारत-पाक में होगी टक्कर, जानिए कौन सी टीम किस ग्रुप में
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मुकाबला देखने को बेकरार फैंस के लिए खुशखबरी है. आईसीसी (ICC) ने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए ऐसा प्लान बनाया है जिससे दोनों मुल्कों की टीम जरूर टकराएगी.
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
आईसीसी (ICC) ने 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई (UAE) में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के ग्रुप का ऐलान कर दिया है. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) को एक ही ग्रुप में रखा गया है.
मौजूदा चैंपियन ग्रुप-1 में
आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ‘ग्रुप में टीम का सेलेक्शन 20 मार्च 2021 तक की रैंकिंग के आधआर पर किया. मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप-1 में रखा गया है. राउंड वन क्वालिफायर की 2 टीमें इसमें शामिल की जाएंगी
ग्रुप-2 में भारत-पाक
वहीं ग्रुप-2 की बात करें तो इसमें भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के अलावा, न्यूजीलैंड (New Zealand) और अफगानिस्तान (Afghanistan) को रखा गया है. यहां भी राउंड वन क्वालिफायर की 2 टीमों को जगह दी जाएगी.
कब हुई थी आखिरी टक्कर?
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 16 जून 2019 को आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) के दौरान हुआ था. मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) में खेले गए इस वनडे मैच का फैसला डकवर्थ-लुईस नियम के तहत किया गया. जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से करारी शिकस्त दी थी.
ICC ने जताई खुशी
आईसीसी के कार्यवाहक अध्यक्ष ज्योफ एलार्डिस (Geoff Allardice) ने कहा, ‘हमें आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप्स का ऐलान करते हुए काफी खुशी हो रही है. इनमें कुछ बेहतरीन मुकाबले खेले जाएंगे. इससे टूर्नामेंट फिर से जीवित हो उठेगा. ये ग्लोबल महामारी के बाद पहला मल्टी टीम इवेंट होगा.’
गांगुली ने क्या कहा?
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, ‘ओमान को वर्ल्ड क्रिकेट के फ्रेम में शामिल करना अच्छा है, ये मुल्क आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. इससे युवाओं को इस खेल के प्रति लगाव बढ़ेगा. हमें मालूम है कि दुनिया के इस हिस्से में एक वर्ल्ड क्लास इवेंट आयोजित होगा.’