Train Ticket Cancellation: काउंटर से खरीदे टिकट को ऑनलाइन ऐसे करवाएं कैंसिल, पूरे पैसे हो जाएंगे रिफंड

नई दिल्ली: ट्रेन से कहीं भी आने-जाने के लिए आप ऑनलाइन या काउंटर पर जाकर टिकट बुक करवा सकते हैं. हालांकि काउंटर पर टिकट बुक करवाने की तुलना में ऑनलाइन टिकट खरीदने के फायदे ज्यादा हैं.

ऑनलाइन टिकट लेने की करें कोशिश

इसकी वजह ये है कि ऑनलाइन से खरीदे टिकट को आप जब चाहे कैंसिल करवा सकते हैं. साथ ही अपनी बुकिंग की अपडेट भी ले सकते हैं. वहीं काउंटर से खरीदे टिकट को कैंसिल करवाने में काफी दिक्कतें आती हैं. ऐसे में हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि काउंटर से खरीदे गए टिकट को ऑनलाइन माध्यम के जरिए कैसे कैंसिल करवाया जा सकता है.

ये है टिकट कैंसिल करवाने का तरीका

इसके बाद सबसे ऊपर कैंसलेशन वाला ऑप्शन सेलेक्ट करें.
– सभी नियम पढ़कर चेक बॉक्स पर क्लिक करें.
– डिटेल भरने के बाद आपसे ओटीपी पूछा जाएगा. यह ओटीपी आपके उस मोबाइल नंबर पर आएगा, जो आपने काउंटर से टिकट करवाते वक्त दिया था.
– ओटीपी भरने के बाद आपके सामने PNR की डिटेल आ जाएगी.
– इन डिटेल को वेरिफाई करके ‘Cancel Ticket’ पर क्लिक करें. इसके बाद आपको रिफंड वाला अमाउंट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
– आपको PNR और रिफंड की डिटेल भेज भी दी जाएगी.

वापस कैसे मिलेगा रिफंड?

जब आप रेलवे को ऑनलाइन मैथड से अपना टिकट कैंसिल होने की रिक्वेस्ट भेज देंगे तो आपको एक मेसेज मिलेगा. इसमें आपको अपनी धनराशि कलेक्ट करने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन की जानकारी दी जाएगी. इसमें कैसलेशन के पैसे समय के आधार पर निर्भर होते हैं. अगर आप यात्रा का तारीख से काफी पहले ही टिकट कैंसिल करवा लेते हैं तो आपको पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे. वहीं ऐन मौके पर कैंसिल करवाने से आधी से ज्यादा बुकिंग फीस कट सकती है.

अगर टिकट कंफर्म है तो ट्रेन के रवाना होने के चार घंटे पहले तक ही टिकट को ऑनलाइन माध्यम से कैंसिल किया जा सकता है. वहीं, टिकट आरएसी होने पर 30 मिनट तक पहले तक टिकट बुक की जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button