जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन 02 से 09 सितम्बर तक

मनोरा, जशपुर, पत्थलगांव और दुलदुला में आयोजित होगी शिविर

जशपुरनगर 30 अगस्त 2024/ छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण का आयोजन 02 से 09 सितम्बर 2024 तक जिले के मनोरा, जशपुर, पत्थलगांव और दुलदुला विकासखण्ड में आयोजित किया जाएगा।
राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 सितम्बर 2024 सोमवार को मनोरा में पेट्रोल पंप के सामने खाली मैदान में, 04 सितम्बर 2024 बुधवार को तहसील परिसर जशपुर में, 05 सितम्बर 2024 गुरूवार को पत्थलगांव के बागबहार हाईस्कूल ग्राउंड में और 09 सितम्बर 2024 सोमवार को दुलदुला के कस्तुरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर डॉ. मित्तल ने निर्देशित किया है कि प्रत्येक शिविर में जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। जिला स्तरीय अधिकारी शिविर में उपस्थित रह कर अपने विभाग की योजनओं तथा क्रिया-कलापों की आम जनता को जानकारी देगें तथा समस्याओं के निराकरण की कार्यवाही करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button