संक्रमण से सुरक्षा हेतु क्रिसमस के दिन विश्वासगढ़ चर्च “आराधना के बाद आमजनों के लिए बंद” रहेगा

रायगढ़ :- क्रिसमस का पावन पर्व और बढ़ती ठंड एक दूसरे पूरक है। जैसे जैसे ठंड बढ़ती है क्रिसमस का आगमन होता है।क्रिसमस पूरे संसार मे बड़े उत्साह से मनाया जाने वाला पर्व है। पूरे संसार मे ठंड बड़े ही कड़ाके की है लेकिन मसीही समुदाय अपने प्रभु यीशु के जन्म उत्सव की तैयारी में लगा है। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा की दृष्टि से विगत वर्ष क्रिसमस बहुत संयम व सुरक्षा के साथ मनाया गया था। इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण पूरी तरह से थमा नही है, व मौजूदा हालात में ओमिक्रोन वायरस का खतरा बना हुआ है,जिसमें जागरूकता के साथ सुरक्षा सर्वोपरि है।इसी के मद्देनजर विश्वासगढ़ चर्च रायगढ़ की पास्ट्रेट कमेटी ने भी इस वर्ष भी क्रिसमस के दिवस चर्च में सिर्फ आराधना रखी गई है। सिर्फ प्रार्थना एवं संदेश देकर सभी मसीह भाई बहनों को विदा कर चर्च भवन आमजनों के लिए पूर्णतः बन्द कर दिया जायेगा।प्रार्थना पश्चात चर्च में उस दिन के सभी कार्यक्रम रदद कर दिए गए हैं। आमजन की भीड़ न हो इसलिए वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह निर्णय कमेटी के द्वारा लिया गया है। साथ ही कोविड के गाइडलाइंस का पूणर्तः पालन करने के लिये चर्च द्वारा अपने स्तर पर भी तैयारी की जा रही है। चर्च द्वारा रायगढ़ के सभी सम्मानित नागरिकों से कोरोना एवं नये वेरिंयट ओमीक्रान के गाईड लाईन का पालन करते हुए स्वस्थ व जागरूक रहने की अपील की गई है ।उक्ताशय की जानकारी व सूचना विश्वास गढ़ चर्च रायगढ़ के सचिव श्री सुशील कुमार गुप्ता,रेव्ह.सोमेन्दु अधिकारी एवं अविनाश भगत द्वारा दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button