धमतरी में हेलमेट पहने कांस्टेबल का सिर क्षत-विक्षत, पिता की जगह मिली थी नौकरी
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में टैंकर के कुचलने से आरक्षक की मौत हो गई। आरक्षक ने हेलमेट पहना था, फिर भी सिर और आधा शरीर क्षत-विक्षत हो गया। टैंकर को पकड़ने के लिए करीब आधे घंटे तक गुस्साएं लोगों ने सड़क जाम कर दिया। अब पुलिस वाहन की तलाश कर रही है। घटना अ
ग्रामीणों का कहना है कि, आरक्षक कुशल मरारी सोरी संबलपुर का रहने वाला था। उसकी पुलिस विभाग में नौकरी पिता शहीद नारायण सिंह सोरी की जगह पर लगी थी। संबलपुर में बन रहे अपने जिम को देखने आया था। फिर शनिवार को डिपार्टमेंट के काम से धमतरी आया था। लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया।
ग्रामीणों ने कहा कि, बायपास रोड होते होते हुए भी धमतरी शहर से बड़ी वाहन गुजर रहे हैं। यह शासन-प्रशासन की बड़ी लापरवाही है। जिस कारण संबलपुर निवासी आरक्षक मौत हो गई। ग्रामीणों प्रशासन में मांग किया है कि शहर अंदर धड़ल्ले से चल रहे बड़ी वाहनों पर लगाम कसा जाए। पीड़ित परिवार को सहायता मुहैया कराने की बात कह रहे हैं।
डीएसपी नेहा पवार ने बताया कि, भखारा थाने में पदस्थ आरक्षक कुशल मुरारी सोरी रुद्री से भखारा की ओर जा रहा था। तबीयत टैंकर वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे पुलिस जवान की मौके पर मौत हो गई। जिसका मर्ग कायम कर पुलिस वाहन की तलाश में जुटी हुई है।