अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

संकुल शैक्षिक समन्वयक पद हेतु कार्य करने के इच्छुक शिक्षक 28 दिसम्बर तक बायोडाटा करें जमा  

रायगढ़। राजीव गांधी शिक्षा मिशन, समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र कार्यालय धरजमयगढ़, सारंगढ़, बरमकेला में विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक के पद रिक्त है जिन्हें अस्थायी रूप से प्रतिनियुक्ति पर भरा जाना है। विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसी) के पदों की भर्ती हेतु प्राप्त दिशा-निर्देश अनुसार विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक के पद की भर्ती पूर्व माध्यमिक शाला (प्रधान पाठक)संवर्ग के शिक्षकों से भरा जाना है, जिन्हें कम्प्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान होना चाहिये। इच्छुक प्रधान पाठक संवर्ग के शिक्षक अपना संपूर्ण बायोडाटा मय सहमति पत्र के साथ 28 दिसम्बर 2020 को सायं 4 बजे तक राजीव गांधी शिक्षा मिशन कार्यालय, रायगढ़ में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। उक्त पद पर (प्रधान पाठक)माध्यमिक शाला संवर्ग के शिक्षक आवेदन न करने की स्थिति में विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक के रिक्त पद शिक्षाकर्मी वर्ग-1/ व्याख्याता (एल.बी.)संवर्ग के शिक्षक से भरे जा सकते है।

सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत 23 संकुल स्त्रोत केन्द्रों में प्रधान पाठक (प्राथमिक शाला) एवं सहायक शिक्षक (एलबी)संवर्ग के शिक्षक सी.ए.सी.पद पर कार्यरत है, जो सी.ए.सी.पद हेतु शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड पूर्ण नहीं कर रहे है और सी.ए.सी.पद पर अस्थायी रूप से कार्यरत है, जिसे शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड द्वारा अस्थायी रूप से भरा जाना है। रिक्त संकुल का नाम जहां सीएसी का पद रिक्त है इनमें विकासखण्ड खरसिया के संकुल केन्द्र खरसिया, हालाहुली, विकास खण्ड घरघोड़ा के संकुल केन्द्र-पोरडा, अमलीडीह, घरघोड़ा, बहिरकेला, विकासखण्ड पुसौर के संकुल केन्द्र-पुसौर, जतरी, कोड़ातरार्ई, गढ़उमरिया, सिहा उमरिया, विकासखण्ड रायगढ़ के संकुल केन्द्र-धनागर, तारापुर, गेजामुड़ा, विकासखण्ड तमनार के संकुल केन्द्र-भगोरा, डोलेसरा, तराईमाल, तमनार, विकासखण्ड सारंगढ़ के संकुल केन्द्र-केडार, परसदा (बड़े), विकासखण्ड धरमजयगढ़ केे संकुल केन्द्र-हाटी, मिरीगुड़ा, विकासखण्ड बरमकेला के संकुल केन्द्र (डीपा) कालाखूंटा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button