क्रीडादेश विदेश की

Team India के लिए मुसीबत बनेगा धोनी का ये दोस्त! IPL 2022 में मचा चुका है कहर

MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम के ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस अब अपनी नेशनल टीम साउथ अफ्रीका के लिए भारत के खिलाफ 9 जून से शुरू हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे. ड्वेन प्रिटोरियस भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं. भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज की तैयारी में जुटे दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ने सोमवार को कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी जैसा ठहराव और आत्मविश्वास अपने भीतर लाना चाहते हैं. प्रिटोरियस ने इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिये डेब्यू किया था. ड्वेन प्रिटोरियस ने 6 मैचों में 44 रन बनाए और छह विकेट लिए.

धोनी के साथ CSK के लिए खेल चुका ये बॉलर

भले ही उन्हें ज्यादा मैच खेलने के मौके नहीं मिले, लेकिन ड्वेन प्रिटोरियस ने कहा कि धोनी के साथ खेलकर उन्होंने काफी कुछ सीखा. ड्वेन प्रिटोरियस ने कहा,‘अपना पहला आईपीएल खेलना अच्छा अनुभव था. यह काफी समय से मेरा सपना था और सीएसके जैसी कामयाब टीम के साथ खेलने के मौके का मैने पूरा मजा लिया. एक खिलाड़ी के तौर पर काफी जिम्मेदारियां मिलती हैं.’

‘धोनी की कप्तानी में बहुत मजा आया’

ड्वेन प्रिटोरियस ने कहा,‘धोनी की कप्तानी में खेलने में और उनके साथ बल्लेबाजी करने में बहुत मजा आया. भारत में वह बहुत बड़ा ब्रांड है और भारतीय क्रिकेट के लिए उसने कितना कुछ किया है. यह सब देखना अच्छा अनुभव रहा.’

धोनी बहुत ज्यादा रोमांचित नहीं होते’

प्रिटोरियस ने कहा,‘सबसे बड़ी बात जो मैने उनसे सीखी है, वह मैदान पर शांतचित्त बने रहना है. वह कैसे खुद पर से दबाव हटाकर गेंदबाज पर डाल देते हैं. उन्होंने मुझे यह महसूस कराया कि डैथ ओवरों में असल में गेंदबाज दबाव में रहते हैं. धोनी बहुत ज्यादा रोमांचित नहीं होते और हमेशा आशावादी रहते हैं.’

टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से

प्रिटोरियस ने कहा,‘वह मानते हैं कि वह कुछ भी कर सकते हैं. उनके जैसा ठहराव और आत्मविश्वास मैं भी अपने खेल में देखना चाहता हूं.’ भारत के खिलाफ सीरीज के बारे में उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिये टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने का यह सुनहरा मौका होगा. इसके साथ ही भारतीय टीम के कमजोर और मजबूत पक्षों को जानने का भी मौका मिलेगा.’ आईसीसी टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button