बांग्लादेश में आतंक बढ़ता ही जा रहा है एक हिंदू परिवार के घर को आग लगा कर जला दिया

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां हिंदुओं को टारगेट कर उनकी हत्या की जा रही है, उनके घरों को जलाया जा रहा है लेकिन अंतिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस बेखबर हैं। बांग्लादेश में एक बार फिर हिंदू पर हमला हुआ है।

घटना सिलहट जिले के गोवाईघाट के नंदिरगांव संघ के बहोर गांव की है। यहां एक हिंदू परिवार के घर पर इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हमला किया है। कट्टरपंथियों ने बीरेंद्र कुमार डे के घर पर आग लगा दी।

बांग्लादेश में क्या है अल्पसंख्यकों का हाल
ह्यूमन राइट्स कांग्रेस फॉर बांग्लादेश माइनॉरिटीज (HRCBM) ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों पर बढ़ती हिंसा पर लगातार नजर रखी है। संगठन ने पिछले 7 महीनों में 100 से अधिक मौतों का दस्तावेजीकरण किया है। HRCBM का आरोप है कि यह हिंसा कोई छिटपुट या अलग-थलग घटनाएं नहीं हैं, बल्कि अल्पसंख्यकों को व्यवस्थित रूप से निशाना बनाने वाला एक देशव्यापी पैटर्न है।

रिपोर्ट के अनुसार, 6 जून 2025 से 5 जनवरी 2026 के बीच बांग्लादेश के सभी 8 डिवीजनों और कम से कम 45 जिलों में 116 अल्पसंख्यकों की मौत हुई है। इनमें लिंचिंग, हत्या और संदिग्ध परिस्थितियों में मौतें शामिल हैं। यह कोई स्थानीय या संयोगवश हुई हिंसा नहीं है। यह सुनियोजित रूप से की गई हिंसा है जिसका पैटर्न पूरे देश में नजर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button