44वीं वाहिनी ITBP ने नक्सल डंप बरामद कर हासिल की बड़ी सफलता

कुमनार क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में आईटीबीपी जवानों की तत्परता और सतर्कता ने टाला बड़ा खतरा

रायगढ़/कुमनार, 31 जनवरी। नक्सल विरोधी अभियान में 44वीं वाहिनी, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर कुमनार क्षेत्र में चलाए गए सघन तलाशी अभियान में नक्सलियों द्वारा छिपाया गया एक बड़ा डंप बरामद किया गया।

अभियान की तैयारी और निष्पादन

सूचना के अनुसार बस्तर क्षेत्र से 3–4 नक्सली कत्तकल गांव के कुमनार एक्सिस क्षेत्र में आने वाले थे। इस इनपुट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ITBP ने क्षेत्र में पूर्व नियोजित एरिया डॉमिनेशन पैट्रोल में आवश्यक संशोधन किया और सघन तलाशी अभियान शुरू किया।

एक टीम ने कुमनार गांव के आसपास तलाशी अभियान चलाया, जबकि दूसरी टीम बीडीडीएस दस्ता के साथ सीओबी धोबे से रवाना हुई। मुनार गांव के समीप संदिग्ध नक्सल डंप का पता चलने पर क्षेत्र की पूरी घेराबंदी कर तलाशी और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई।

बरामद सामग्री और सुरक्षा मानक

तलाशी के दौरान नक्सल डंप से वीएचएफ सेट, संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज, नक्सली साहित्य, वर्दी, दवाइयां, दैनिक उपयोग की सामग्री और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए। कुछ अनुपयोगी सामग्री मौके पर ही नियमों के अनुसार नष्ट कर दी गई। इस अभियान में किसी भी प्रकार की जनहानि या सुरक्षा बलों को क्षति नहीं हुई और सभी जवान सुरक्षित लौटे।

बरामद सामग्री को विधिवत जब्ती मेमो के साथ नारायणपुर पुलिस को सौंपा गया है, ताकि आगे की वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

अगली रणनीति

44वीं वाहिनी ITBP क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सघन सर्च ऑपरेशन जारी रखने की योजना बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button