
किरोड़ीमलनगर। जिन्दल आदर्श ग्राम्य भारती विद्यालय, किरोड़ीमलनगर में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की पूजा एवं तिरंगा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी छात्रों द्वारा अनुशासित मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया गया, वहीं संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने भावपूर्ण देशभक्ति गीतों से समूचे परिसर को राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत कर दिया।

समारोह के मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार अग्रवाल (चेयरमेन, आदर्श भारती शिक्षण समिति) ने अपने संबोधन में शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनके त्याग के कारण ही आज हम स्वतंत्र भारत में उन्नति एवं विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता को बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

आदर्श भारती शिक्षण समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री भरोस राम पटेल ने गणतंत्र की गरिमा को बनाए रखने हेतु नागरिक कर्तव्यों के निर्वहन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि संविधान की मर्यादा और देश की स्वतंत्रता की रक्षा प्रत्येक नागरिक का परम दायित्व है।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री प्रणय कुमार अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय होने पर गर्व करना चाहिए और मातृभूमि की रक्षा हेतु सदैव सजग रहना चाहिए। उन्होंने जीवन मूल्यों को आत्मसात करने तथा आगामी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

सीबीएसई बोर्ड की प्राचार्या श्रीमती प्रियंका जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्तव्यों के ईमानदार निर्वहन से ही संविधान और लोकतंत्र की रक्षा संभव है। वहीं सीजी बोर्ड अंग्रेजी माध्यम की प्राचार्या श्रीमती रीना नाथ ने विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान श्री गुलाबचंद देवांगन द्वारा रचित छत्तीसगढ़ी रामायण की प्रति उनके पौत्र आयुष कुमार देवांगन द्वारा मुख्य अतिथि को भेंट की गई। इसके साथ ही विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आदर्श भारती शिक्षण समिति के सचिव श्री अनुज राम सिदार, सह-सचिव श्री दिनेश कुमार उरांव, विशिष्ट अतिथि श्री बृजकिशोर सिंह ठाकुर सहित लगभग 873 छात्र-छात्राएँ, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर सीजी बोर्ड हिंदी माध्यम के प्राचार्य श्री संजय कुमार शर्मा ने सभी सहयोगी शिक्षकों, समिति सदस्यों एवं कार्यकारी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगीत एवं मिष्ठान वितरण के साथ समारोह का सफल समापन हुआ।




