
बालोद शहर में गुरुवार दोपहर जीएसटी विभाग की अचानक हुई छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। जीएसटी की टीम ने पान मसाला व्यवसाय से जुड़े प्रतिष्ठान शंकर स्टोर्स में दबिश दी, जो व्यापारी दीपक चैनानी का है। कार्रवाई शुरू होते ही पूरे बाजार में चर्चा तेज हो गई और कई व्यापारियों ने एहतियातन अपने कारोबार अस्थायी रूप से बंद कर दिए।
जानकारी के अनुसार, रायपुर से दो वाहनों में पहुंची जीएसटी अधिकारियों की विशेष टीम ने दुकान और उससे जुड़े अन्य ठिकानों में दस्तावेजों की गहन जांच की। अधिकारियों ने टैक्स भुगतान, स्टॉक रजिस्टर, बिलिंग और वित्तीय रिकॉर्ड के विभिन्न दस्तावेजों की छानबीन की।
छापेमारी के दौरान शहर में गहमागहमी का माहौल बना रहा। व्यापारियों का कहना है कि अचानक हुई इस कार्रवाई ने सभी को चौकन्ना कर दिया है। हालांकि अधिकारियों ने अभी तक जांच से संबंधित विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि मामला टैक्स चोरी या वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा हो सकता है।
जीएसटी विभाग की टीम देर शाम तक जांच में जुटी रही, और सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई देर रात तक जारी रह सकती है।














