
सरकारी संपत्ति और बच्चों के विकास केंद्र पर कोई भी हमला बर्दाश्त नहीं, प्रशासन ने दी कड़ा संदेश
रायगढ़, 17 अगस्त 2025 – छातामुड़ा में निजी व्यक्तियों द्वारा शासकीय आदेश का हवाला देते हुए आंगनबाड़ी भवन को तोड़ने की वारदात ने प्रशासन को सक्रिय कर दिया। इस घटना में संलिप्त तीन व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
एसडीएम रायगढ़ महेश शर्मा ने बताया, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई
एसडीएम रायगढ़ महेश शर्मा ने कहा कि कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर दोषियों के खिलाफ तेज और प्रभावशाली कार्रवाई की गई। पुलिस थाना जूट मिल से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर तीन अलग-अलग व्यक्तियों को जेल दाखिल किया गया।
भूमि दस्तावेजों की जांच जारी
एसडीएम ने यह भी बताया कि जिस भूमि पर आंगनबाड़ी भवन स्थित था, उसके कागजातों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह भूमि एक निजी व्यक्ति के हक में हो सकती है।
प्रशासन का संदेश स्पष्ट, सरकारी संपत्ति और बच्चों के केंद्र सुरक्षित रहेंगे
इस कार्रवाई के माध्यम से प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि सरकारी संपत्ति और बच्चों के विकास केंद्रों के खिलाफ किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।