
रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां, हजारों अभिभावकों ने की सराहना
रायगढ़। शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह भव्य, अनुशासित और भावनाओं से ओत-प्रोत वातावरण में संपन्न हुआ। देशभक्ति, योग, संस्कृति और आधुनिक मंचीय प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम को यादगार बना दिया। हजारों की संख्या में उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की खुलकर प्रशंसा की।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुरूषोत्तम अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि डीएसपी पी.पी. सिंह, स्कूल डायरेक्टर बालमुकुन्द शर्मा, पद्मा चंद्रा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा के निर्देशन में विद्यालय की पूरी टीम ने एक माह तक निरंतर अभ्यास कर इस आयोजन को सफल बनाया।
मुख्य अतिथि पुरूषोत्तम अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कार पब्लिक स्कूल ने अल्प समय में रायगढ़ ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नवाचारों को अपनाना विद्यालय की सराहनीय विशेषता है। इस अवसर पर शाखा यादव, दीपक पांडे, नगेन्द्र नेगी और पी.पी. सिंह ने भी विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की प्रशंसा की।
मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने आगामी योजनाओं और विद्यालय के भविष्य के विजन की जानकारी दी, वहीं प्राचार्या रश्मि शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर वर्षभर की उपलब्धियों से अभिभावकों को अवगत कराया। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक जतीन्द्र प्रधान एवं विनिता सोनी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन एक्टिंग डायरेक्टर सी.पी. देवांगन ने किया।
योग और देशभक्ति नृत्य ने मोहा मन
वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत योग आधारित नृत्य नाटिका आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें साहसिक और रोमांचक योग मुद्राओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं देशभक्ति थीम पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियों ने राष्ट्रप्रेम की भावना को जीवंत कर दिया।
विद्यार्थियों ने संभाला पूरा मंच
समारोह की विशेष बात यह रही कि नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रारंभ से अंत तक हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मंच संचालन किया। शायरी, देशभक्ति दोहे और प्रभावशाली संवादों ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। रामचन्द्र शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास, नेतृत्व और अभिव्यक्ति क्षमता को सशक्त बनाते हैं।
प्रतिभाओं का सम्मान
समारोह के दौरान उन 100 से अधिक विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया। इसके साथ ही विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों, जो विभिन्न उच्च पदों पर कार्यरत हैं, उन्हें भी सम्मानित कर गौरवान्वित किया गया।
कुल मिलाकर, संस्कार पब्लिक स्कूल का यह वार्षिकोत्सव समारोह शिक्षा, संस्कृति और संस्कारों का सुंदर संगम बनकर सभी के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ।














