देश विदेश की

बाइक वाले ने पुलिस की गाड़ी दूर से देखते ही पहन ली हेलमेट, पास जाते हो गया मोये-मोये,

नई दिल्ली। आजकल सड़क में चलने वालों को लाख चेतावनी देने के बाद भी वे ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आते। हालांकि यातायात पुलिस द्वारा समय-समय पर चेकिंग और नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें सबक सिखाया जाता है। इसके अलावा कई तरह के जुगाड़ भी निकाले जाते हैं ताकि लोग यातायात नियमों का सही रूप से पालन करें। ऐसा ही एक जुगाड़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो तेलंगाना का बताया जा रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि सड़क पर बाइक चलाते हुए एक बाइकर को एक पुलिसकर्मी और पुलिस की गाड़ी दिखाई देती है, जिसके बाद वो तुरंत हेलमेट पहन लेता है। लेकिन, जब वो गाड़ी के पास जाता है तो पता चलता है कि वो तो सिर्फ एक डमी बोर्ड था।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को  ‘मोये मोये’ म्यूजिक के साथ पोस्ट किया गया है। दरअसल, बाइक चालक जिसे पुलिस चेकिंग पॉइन्ट समझ रहा था, वहां पुलिस ने असली पुलिसकर्मियों को तैनात करने के बजाय लोगों को सचेत करने के लिए स्टैंडी कटआउट फिक्स कर दिया है। ये तरकीब तेलंगाना राज्य के राजन्ना सिरसिला पुलिस स्टेशन की थी, जिसमें पुलिस की गाड़ी को असली दिखाने के लिए पुलिस स्टेशन का नाम लिखा हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button