मिल सकता है सभी बड़े वरिष्ठ नेताओं से मधुर संबंध का लाभ
रायगढ़ – पहले विधानसभा और उसके बाद हुए लोकसभा चुनाव के बाद अब प्रदेश भर में नगरीय निकाय चुनाव होना है निकाय चुनाव की बात किया जाए तो अभी भले ही राज्य में भाजपा की सरकार है लेकिन अधिकांश नगर निगम और नगर पालिकाओ में कांग्रेस का कब्जा है इसके लिए भाजपा भी अपनी पूरी रणनीति बनाकर नगरीय निकाय चुनाव में मजबूत प्रत्यासी को उतारने की तैयारी कर रही है प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की बात की जाए तो रायगढ़ नगर निगम चुनाव हमेशा से चर्चा में रहा है कुछ वर्षो पहले यहां निर्दलीय उम्मीदवार मधु किन्नर ने अपना परचम लहराया था, जिसके बाद से रायगढ़ निगम चुनाव प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में इसकी चर्चा हुई थी। वहीं पांच वर्ष बाद दोबारा हुए चुनाव में कांग्रेस ने यहां अपना दबदबा बनाया।
अब चुकी इसी वर्ष फिर से नगर निगम चुनाव होना है ऐसे में धीरे धीरे शहर में राजनीतिक चर्चा सुरु हो गई है।कांग्रेस में वैसे तो सिटिंग महापौर जानकी काटजू को प्रबल दावेदार के रूप माना जा रहा है लेकिन कही न कही पार्टी इंटिन कांबेंसी को भी ध्यान में रखी हुई है ऐसे में कांग्रेस पार्टी के पास एक साफ छवि बेदाग लोकप्रिय नेता के रूप में गणेश घोरे का नाम खूब चर्चा में छाया हुआ है कहा जा रहा है कि सन् 1998 से गणेश घोरे ने अपनी राजनीति की सुरवात एन एस यू आई के सक्रिय सदस्य के रूप में की उसके बाद सन 2005 में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष व sc st ke पूर्व उपाध्यक्ष भी रहे 2022में ब्लॉक कांग्रेस के रायगढ़ उपाध्यक्ष व अभी वर्तमान मे पार्टी के अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रकोष्ठ के कार्यकारी (अध्यक्ष) है ऐसे में गणेश घोरे की दावेदारी को झुठलाया नहीं जा सकता है।
राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद कांग्रेस कमजोर हुई है भाजपा की जन हितैषी योजनाओं से जनता को सीधा लाभ मिल रहा है लेकिन कांग्रेस भी भाजपा सरकार की कमियों को लगातार उजगार कर रही है।प्रदेश में भाजपा की योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है ऐसे स्थिति में कांग्रेस को सरल और सहज नेता ही निगम चुनाव में जीत दर्ज करा सकता है इस स्थिति में कांग्रेस पार्टी में पेशे से भवन निर्माण ठेकेदार व साफ सुथरी छवि के कर्मठ कार्यकर्ता गणेश घोरे को निगम चुनाव में सामने लाने रायगढ़ सहर के सभी वर्गो के लोगो के साथ मजदूर वर्गो में भी उनका प्रभाव होने पर कांग्रेस के रास्ते निश्चित ही आसान होगें। बता दें कि गणेश घोरे वार्ड क्रमांक 38 के निवासी है यदि कांग्रेस उन्हे उम्मीदवार बनाती है तो कही न कहीं कांग्रेस पार्टी के लिए रायगढ़ निगम का चुनाव और आसान हो सकता है लोगों का मानना है कि सब्जी मंडी से जुड़े होने के नाते कांग्रेस को बड़ा लाभ दिला सकते है।