
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखने नहीं पहुंचे भाजपा विधायक, सीएम भूपेश बोले- इसका मतलब उन्होंने फिल्म का बहिष्कार किया
रायपुरः छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश आज ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखने मैग्नेटो मॉल पहुंचे। इस दौरान सीएम भूपेश के साथ प्रदेश के कई मंत्री और विधायक भी उनके साथ मौजूद थे। हालांकि इस दौरान उनके साथ भाजपा विधायक मौजूद नहीं थे।
भाजपा विधायकों के नहीं आने पर सीएम भूपेश ने कहा कि मैनें सभी विधायकों को फिल्म देखने का न्यौता दिया था, लेकिन भाजपा के एक भी विधायक नहीं आए। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा विधायकों ने इसका बहिष्कार किया है।