दो मजदूर की करेंट के चपेट में आने से हुई मौंत, वृन्दावन कोलोनी में निर्माणाधीन में कार्यरत थे दोनों
20 लाख की मांग को लेकर पुलिस को देर शाम तक नही करने दिया पंचनामा
रात दस बजे छत में सेट्रिंग छड बांध रहे थे श्रमिक
शाम के 5 बजे तक शव के पास ही बैठे रहे परिजन
रायगढ़. भगवानपुर स्थित वृंदावन कॉलोनी के निमार्णाधीन मकान में छड बांधने के दौरान कल रात दो श्रमिको की हाई टेशन तार के चपेट में आ कर दर्दनाक मौंत हो गई . वही मामले में 20 लाख रूपये के मुआवजा की मांग को लेकर मृत्क के परिजनो ने घटना के 12 घंटे बाद भी पुलिस को मर्ग पंचनामा नही करने दिया और शाम के 5 बजे तक अडे रहे.
मामले में सूत्रों की माने तो घटना रात 10 बजे कि है तथा शाम के 5 बजे तक लाश घटना स्थाल पर ही पडी रही. जब कि इस मामले में बताया जा रहा है कि घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन का दिल भी पसीज गया और कलेक्टर ने कार्यवाही का आदेश देते हुए एसडीएम एवं निगम प्रशासन की टीम को मौंके पर भेज दिया था . मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र के वृन्दावन कालोनी कि है .
वहां अनिल केड़िया नामक व्यक्ती का मकान बन रहा है जिसमें मुकेश गोयल ठेकेदार के अंदर उक्त श्रमिक काम कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि सारंगढ़ थाना क्षेत्र के दो श्रमिक चेतन वैष्णव पिता चमार दास 48 साल एवं ग्राम धुता निवासी किशोर निषाद पिता अर्जून 25 साल कल रात निर्माधाधिन मकान के छत में सेंट्रीग तार बांध रहे थे इसी दौरान वहां से होकर गुजरी 11 हजार के हाई टेंशन तार के चपेट में आ जाने से दोनो श्रमिको की मौंके पर ही मौंत हो गई. इस घटना की खबर पुलिस को लगते ही तत्काल मौंके पर पुलिस पहुंची और मृतक के परिजनो को इसकी जानकारी दी गई . इस मामले मे खास बात यह है कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनो को लगने पर तत्काल मौंके पर पहुंच गये और 20 लाख रूपये की मांग को लेकर देर शाम तक अडे रहे. इसके अलावा बडी बात यह है कि मामले में परिजनो ने पुलिस को मुआवजा की मांग करते हुए देर शाम पांच बजे तक मर्ग पंचनामा नही करने दिया और घटना स्थाल पर ही लाश शाम के 5 बजे तक पडी रही. इसके कारण समाचार लिखे जाने तक शव का न तो पंचनामा किया जा सका था और न ही उसका पाीएम हो पाया था.
20 लाख की मांग करते हुए शव के पास ही बैठे रहे परिजन
बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी जिला प्रशासन कलेक्टर को लगने पर मामले में ठेकेदार के खिलाफ शख्त कार्रवाही के निर्देश दिये है तथा निगम आयुक्त और अनुविभागिय अघिकारी भी मौंके पर पहुंच गये और ठेकेदार को वहां तलब किया गया. इसमे ठेकेदार मृतक के परिजनो को एक लाख रूपये मुआवजा देने को तैयार था किंतु परिजन 20 लाख मांग रहे थे.
मृतक के परिजन 20 लाख रूपये के मुआवजा की मांग कर रहे है और घटना स्थल पर ही शव के साथ बैठे है. इसके कारण शाम तक पंचनामा नही किया जा सका है.
चमन सिंह
थाना प्रभारी कोतरा रोड