
रायगढ़ । जिले के घरघोड़ा के नेगिपारा इलाके में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली घटना सामने आई है। यहां स्थित एक छोटे से राम मंदिर में अज्ञात शरारती तत्वों ने देर रात भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्तियों को तोड़कर नाली में फेंक दिया।
सुबह जब स्थानीय लोगों ने टूटी मूर्तियां नाली में पड़ी देखीं, तो इलाके में आक्रोश फैल गया। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
सूचना मिलने पर घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना ऐसे समय में हुई है जब संत गुरु घासीदास पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सामाजिक तनाव अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था। घटना के बाद इलाके में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।
 
					












