भारत–न्यूजीलैंड टी-20 को लेकर रायपुर में जबरदस्त क्रेज, टिकट काउंटरों पर उमड़ी भारी भीड़

रायपुर । राजधानी रायपुर में 23 जनवरी को होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मैच की टिकट पाने के लिए शहर के इंडोर स्टेडियम में सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और क्रिकेट फैंस टिकट काउंटर पर लंबी कतारों में खड़े नजर आए। कई युवा घंटों पहले ही स्टेडियम पहुंच गए, ताकि उन्हें मैच देखने का मौका मिल सके।

आयोजकों के अनुसार, मैच की ऑनलाइन टिकट बिक्री पहले ही शुरू हो चुकी है, जबकि स्टूडेंट्स के लिए विशेष टिकटों की बिक्री आज सुबह 10 बजे से शुरू की गई। छात्रों के लिए टिकट की कीमत 800 रुपये निर्धारित की गई है। नियम के तहत एक स्टूडेंट को केवल एक ही टिकट दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय मैच देखने का अवसर मिल सके।

इंडोर स्टेडियम में टिकट वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शकों के लिए फिजिकल टिकट प्राप्त करने हेतु भी विशेष व्यवस्था की गई है। गुरुवार शाम पहले चरण की टिकट बिक्री के दौरान करीब 12 हजार टिकट मात्र आधे घंटे में बिक गए। इससे साफ है कि रायपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर जबरदस्त क्रेज है और यह मुकाबला पूरी तरह हाउसफुल होने की ओर बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button