मित्तल परिवार ने पौधारोपित कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रायगढ़ । तमनार ब्लाक के सराईपाली निवासी प्रतिष्टित मित्तल परिवार ने आज सपरिवार पौधारोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।

मित्तल परिवार के मुखिया सुभाष मित्तल ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके परिवार के सभी सदस्य आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के महत्वाकांक्षी योजना एक पेड़ माँ के नाम का अनुसरण करते हुए वृक्षारोपण किये।उनके छोटे भाई अशोक मित्तल ने कहा कि आज भागमभाग की जिंदगी में हम कितनो ही धन संपदा एकत्रित कर ले लेकिन असली शांति और सुकुन अपने गाँव के मेड़ो पर पेड़ो के नीचे ही है।

परिवार के सदस्य और एडिशनल एसपी संदीप मित्तल ने भी वृक्षारोपण किया।उनके द्वारा अपने संदेश में कहा गया कि आज हमारा छेत्र उधोगो से घिरा हुआ है।इस छेत्र में पर्यावरण अत्यधिक प्रभावित है एवम गर्मियों में तापमान 50 डिग्री के आसपास पहुँच जा रहा है।अतः इस छेत्र में अत्यधिक पौधे रोप कर उन्हें पेड़ बनने तक संरक्षित करना हर आदमी का नैतिक दायित्व है।आज हमारे द्वारा लगाए जा रहे ये पौधे भविष्य में हमारे बच्चो के लिए संजीवनी का कार्य करेगा जिसे हम लाखो करोड़ो खर्च कर भी प्राप्त नही कर सकते।

उक्त परिवारिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में ताऊजी सुरेश मित्तल, डिप्टी कलेक्टर सारिका मित्तल,सतीश मित्तल, साहिल मित्तल,गंगा मित्तल,कमला मित्तल,राधा मित्तल सहित मित्तल परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button