छत्तीसगढ़रायगढ़

धर्मांतरण करने वाले लोगों का हौसला बुलंद, आज फिर एक नया मामला, आप भी सुनिए क्या कहते हैं इनके बारे में पुलिस अधिकारी

शहर में मकड़ जाल की तरह पहले धन्मांतरण का मामला जुटमिल थाना बाद अब कोतवाली थाने में भी धन्मांतरण  का आया मामला पुलिस जांच में जुटी

रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार शहर में लगातार धर्मांतरण का मामला आने से समाज के ठेकेदारों कापसीना निकाल दिया है तों शहर में चर्चा के लिए एक नया विषय  मिल गया है

धन्मांतरण के मामले में जूट मिल का मामले का फिलहाल 24 घंटा हुआ ही नहीं था कि कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बार फिर वह भी सुभाष चौक स्थित जो की सबसे शिक्षित और संपन्न लोग के आलवा व्यापारी वर्ग के लोग निवासरत हैं  वहा से धन्मांतरण का मामला सामने आया है

आपको बताना लाजिमी होगा कि पुलिस के अनुसार धर्मांतरण के मामले में एक ऐसा व्यक्ति जिसका नाम शिव प्रसाद चौहान जो घर-घर मालिश करने जाता था और घर वाले को बाइबल का पुस्तक देकर आता था और पढ़ने की बात करता था पढ़ने के बाद उनको मोटिवेट कर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करता था और हिंदू देवी देवताओं को अब शब्द भाषा का प्रयोग करता था जिसको लेकर आज भाजपा नेता अंशु टुटेजा और उनके सहयोगियों को पता चला तो छानबीन एवं पताशाजी कर धर्मांतरण करने वाले को पकड़ कर कोतवाली थाने ले गए

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष चौक स्थित किसी महिला ने भी इसके चक्कर में धर्म परिवर्तन कर लिया है इतना ज्यादा प्रभाव शील है की  महिला धर्म परिवर्तन  करवाने वाले के खिलाफ कुछ भी कहने और सुनने से इनकार कर रही है पुलिस अभी फिलहाल कुछ कहने से बच रही है हालांकि कोतवाली थाने में धर्मांतरण करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो रही है और पुलिस आगे की जांच करेगी जिस तरह से परत दर परत एक-एक कर धन्मांतरण का मामले का खुलासा हो रहा है और आने वाले एक सप्ताह के अंदर और मामले का खुलासा हो सकता है ऐसे में यह कहना लाजमी होगा कि इसका मकड़ जाल शहर के कोने कोने में फैला हुआ है रायगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के द्वारा गंभीरता से जांच कराने की जरूरत है ताकि धर्मांतरण के मामले का पटाक्षेप हो सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button