
आप की आवाज
आखिर तीन साल लग गया भाजपा जिला अध्यक्ष को विज्ञप्ति जारी करने में
रायगढ़=== तीन साल से विपक्ष की भूमिका निभाई रही भाजपा के लिए कुछ अच्छे सकेत मिलने लगे हैं तभी तो जिला अध्यक्ष ने तीन साल बाद दो दिन में दो विज्ञप्ति जारी किए हैं अपने जिले के आला नेता के मायुसी से परेशान हो गए थे काँग्रेस की तरफ से तीन साल में कई अनगिनत मुद्दे आए पर विपक्ष में बैठी भाजपा की तरफ से किसी भी तरफ से कोई विरोध नही देखने को मिला हालकि भाजपा के कार्यकर्ताओं द्रारा कृषि विभाग का घेराव किया गया जिसमें मुख्य रूप से भाजयुमो और गुरूपाल भल्ला की मुख्य भूमिका निभाई थी उसके बावजूद जिला अध्यक्ष की तरफ से कोई बयान नही आया ।
जिला अध्यक्ष की खामोशी से भाजपा कार्यकर्ताओं में भी मायूसी साफ नजर आ रही थी जबकि भाजपा के अंदर से ही अध्यक्ष के खिलाफ धीरे धीरे विरोध के स्वर सुनाई देने लगे थे इसके अलावा राजनीती गलियारों व शहर में चर्चा का विषय बना हुआ था कि आखिर भाजपा जिला अध्यक्ष के तरफ से मौजूदा विधायक और काग्रेस के खिलाफ कोई भी विज्ञप्ति जारी नही किया है क्या तीन साल से मौजूदा विधायक , काग्रेस शासित राज्य या जिले के निगम सरकार में सब कुछ ठीक चल रहा था इसी वजह से तीन साल से चुप बैठे थे या कुछ अलग कहानी है यह समय ही बताएगा