देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2.5 लाख के नीचे पहुंची, बीते 7 दिनों में धीमी रही संक्रमण की दर
नई दिल्लीः देश में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण का प्रभाव अब धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है. यहां रोजाना सामने आ रहे कोरोना संक्रमितों की अपेक्षा दैनिक रिकवरी तेज हो गई है. इसके कारण वर्तमान में देशभर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.47 लाख पर पहुंच गई है. वहीं वर्तमान में कुल मामलों का केवल 2.43 प्रतिशत हिस्सा ही कोरोना संक्रमित हैं. यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए हैं.
एक्टिव केस ढाई लाख से कम
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ तीन लाख 23 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 49 हजार 435 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर 2 लाख 47 हजार पर आ गए. अब तक कुल 99 लाख 27 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं.
कम हुए कोरोना संक्रमित
भारत के पांच राज्यों केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 62 प्रतिशत कोरोना संक्रमित अब भी अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं बीते 7 दिनों में भारत ने हर दस लाख लोगों पर सबसे कम कोरोना संक्रमित मामले पाए गए हैं. वहीं इस मामले में ब्राज़ील, रूस, फ्रांस, इटली, यूएसए और यूके में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं.
2.50 लाख के नीचे पहुंचा एक्टिव संक्रिमतों का आंकड़ा
भारत में अभी तक 1 करोड़ तीन लाख 23 हजार कोरोना संक्रमित सामने आए वहीं देशभर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.47 लाख पर पहुंच गई है.