संदिग्ध व्यक्ति के होटल/लॉज में रुकने पर संचालक को देनी होगी सूचना….
शहर के होटल, लॉज, ढाबा संचालकों की बैठक में कोतवाली टी.आई. ने दिए निर्देश….
सीसीटीवी लगाने तथा संस्थान में अवैध कार्य को प्रश्रय ना देने की दी गई हिदायत….
रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में एक सप्ताह तक संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की विशेष जांच अभियान चलाने के निर्देश सभी प्रभारियों को दिए गए हैं । इस अभियान में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की जांच के साथ होटल, लॉज, ढाबा की भी सघन जांच किया जाना सम्मिलित है जिसे देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह द्वारा आज दिनांक 21.12.2020 को कोतवाली थानाक्षेत्र के सभी होटल, लॉज, ढाबा के संचालकों को कोतवाली बुलाकर उनसे सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में प्रमुख बातों पर चर्चा किया गया, जिनमें उनके द्वारा होटल लॉज में रुकने वाले व्यक्ति का परिचय पत्र, आईडी प्रूफ देखकर ही प्रश्रय देने हो कहा गया तथा यदि व्यक्ति 15 दिन से अधिक रुकता है तो इसकी सूचना थाने में देंवे ।
उन्होंने कहा कि जिले की सुरक्षा में सभी की जिम्मेदारी है शहर में कहीं भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु नजर आवे तो इसकी सूचना नजदीकी थाने को दी जावे । टी.आई. कोतवाली द्वारा कड़े शब्दों में संचालकों को कहा गया कि आपत्तिजनक वस्तुएं शराब, मद्यपान की शिकायतें नहीं आनी चाहिये, यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति आकर रूम की मांग करें तो सूचना तत्काल थाने में देवें । अपने संस्थान में सीसीटीवी केवल अंदर ही नहीं सामने मुख्य मार्ग तक कव्हर हो ऐसी व्यवस्था बनाएं जिस पर सभी होटल, लाज, ढाबा के संचालकों द्वारा सहमति दिया गया है । मीटिंग में करीब 25 होटल लाज, ढाबा के संचालक उपस्थित थे ।