पूंजीपथरा का स्थाई वारंटी, डोंगरीपाली में छिपकर रहा रहा था……
पूंजीपथरा पुलिस मुखबिर लगाकर की गिरफ्तार, वारंटी जेल दाखिल….
रायगढ़ । कोविड की गाइड लाइन का पालन करते हुए माननीय न्यायालय में कार्य प्रारंभ होने से जिला पुलिस द्वारा वारंटियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक मनीष नागर द्वारा अपने थाने के स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियों की सूची तैयार कर विवेचकों को तामिल वास्ते दिया गया है । साथ ही उनके द्वारा स्थायी वारंटियों के सकुनत पर मुखबिर लगाया गया है । थाना पूंजीपथरा का स्थायी वारंटी सुदामा मालाकार पिता हेम मालाकार उम्र 23 साल निवासी दमदमा थाना डोंगरीपाली के घर में आने की सूचना थाना प्रभारी को उसके मुखबिर द्वारा दिए जाने पर थाने से ASI सेमसोन मिंज, विजय एक्का, आरक्षक अनूप मिंज को वारंट तामिली के लिये रवाना किये । आज दिनांक को वारंटी को उसके घर में दबिश देकर गिरफ्तार कर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी घरघोड़ा के न्यायालय में पेश किया गया है । वारंटी के विरूद्ध नवम्बर 2019 में चोरी के मामले में स्थाई वारंट माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था । आरोपी गिरफ्तारी के भय से लुक छिप रहा था जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।