
महिलाओ में है जबरदस्त उत्साह
बिलासपुर —:::नगर निगम चुनाव वार्ड क्रमांक 55 में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सावित्रीबाई तिवारी को लेकर एक जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा है पूरे महिलाओं में एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है पूरे वार्ड घूमने के बाद वार्ड नंबर 54 और 55 के मध्य यह सभी महिलाएं आज एकत्रित हुई है यहां आज महापौर प्रत्याशी की धर्मपत्नी श्रीमती मीतू नायक का स्वागत करने एकत्र हुई है. श्रीमती नायक उत्साह वर्धन करने के लिए दोनों वार्ड के मध्य उपस्थित दर्ज कराकर वोटर से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने अपील की हैं डोर टू डोर सघन जनसम्पर्क किया है इस दौरान कविता नायक मंजू नायक सावित्री सोनी मुक्त साहू एवं वार्ड के बड़ी संख्या में महिलाए कांग्रेस समर्थको का भीड़ था ढ़ोल तासा के जनसम्पर्क कर भीड़ साथ में चल रही थी
वार्ड नंबर 55 की जनता का मांग है कि वार्ड के अंदर का ही कोई प्रत्याशी हो और ऐसी स्थिति में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सावित्रीबाई तिवारी जो कि वार्ड के भीतर के ही एक ब्राह्मण परिवार एवं सेक्टर अध्यक्ष सुरेन्द्र तिवारी की धर्मपत्नी है जो की एक जमीनी कार्यकर्त्ता है बहुत साधारण पारिवारिक परिवेश से संदर्भित है पूर्व पार्षद स्व.कमला मिश्रा की बहु सावित्री तिवारी में वार्डवासी कमला मिश्रा का छाप देख रही है और कांग्रेसी समर्थक के रूप सुरेंद्र तिवारी का वार्ड केलोगो के बिच पहचान है. पूर्व पार्षद विष्णु यादव का भी पूरा जनसम्पर्क एवं प्रचार की जिम्मेदारी तिवारी जी ने बखूबी निभाई इसी का प्रतिशाद जनता का समर्थन मिलना तय है वार्ड के जनता का कहना है कि उनके हर छोटे-बड़े काम के लिए वह कहीं भी जाना पसंद नहीं करेंगे वार्ड के भीतर ही अपनी समस्या का निदान खोज रहे हैं ऐसी स्थिति में सिर्फ और सिर्फ वार्ड के भीतर के ही प्रत्याशी का चयन करना उनका एक मात्र मकसद है एक मात्र उनका विचार है ऐसी स्थिति में कांग्रेस का बहुमत जबरदस्त दिख रहा है और कांग्रेस को जीतने का मन बना लिया गया है


