लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम ग्राम पंचायत लमडाँड़ के प्रा.शा.नवामुड़ा में किया गया वृक्षारोपण

रायगढ़ जिले के वि. ख. लैलूँगा के अंतिम छोर में दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में बसा लमडाँड़ के आश्रित एक आदिवासी मोहल्ला नवामुड़ा है, जहां पर केवल धनवार व उरांव जनजाति के लोग निवास करते हैं । यह मोहल्ला आर्थिक दृष्टि से एक अत्यंत गरीब मोहल्ला है , जहां पर एक प्राथमिक विद्यालय संचालित है जो पिछले लगभग 7- 8 वर्षों से एक ही शिक्षक द्वारा संचालित हो रहा है , परंतु यहां के शाला विकास समिति का सहयोग संस्था के प्रति समर्पण की भावना एक प्रेरणास्पद है , जो समिति के सदस्यों के द्वारा संस्था के प्रति रुचि रखते हुए हर क्षेत्र में शिक्षक का साथ देते हैं और शिक्षक के मार्गदर्शन में प्रा.शा.नवामुड़ा के भौतिक विकास हेतु हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है जैसे- प्रतिवर्ष बांस बल्ली से शाला प्रांगण का घेराव , प्रतिवर्ष बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण , प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व पर आर्थिक सहयोग के साथ-साथ पूरे मोहल्ले की उपस्थिति , मोहल्ले में नशामुक्ति व शैक्षणिक गुणवत्ता में शिक्षक का सहयोग तथा वृक्षारोपण जैसे कई कार्य किया जाता रहा है । इसी तारतम्य में इस वर्ष छ. ग.शासन के मनसा अनुरूप दिनाँक 10-08-2022 दिन बुधवार को एस एम सी बैठक के साथ-साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया , जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में हमारे ग्राम पंचायत लमडाँड़ के उप-सरपंच व शिक्षा समिति के अध्यक्ष माननीय श्रीमान पी.आर.सतपथी जी , विशिष्ट अतिथि हमारे क्षेत्र के जनपद सदस्य माननीय मनोज सतपथी जी , ग्राम पंचायत लमडाँड़ के सरपंच श्रीमती राधिका डेल्कि जी , शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमान जोसेफ बड़ा जी , शिक्षा विद श्रीमान सेम खलखो जी ,पंच श्रीमान धनेश्वर प्रसाद जी एवं गणमान्य नागरिक श्रीमान चमरा राम प्रधान , टिकेश्वर प्रधान , विजय बेहरा , जुगलाल डेल्कि , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती जसिंता किंडो , आदिवासी स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमती कुमारी राठिया व सचिव श्रीमती तरसिला मिंज , स्वास्थ्य मितानिन श्रीमती खोरेन एक्का जी तथा शाला विकास समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में प्रा.शा.नवामुड़ा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ , सभी ने एक साथ मिलकर लगाए गए वृक्ष का देखभाल कर बचने का संकल्प लिया , इसी तारतम्य में शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमान जोसेफ बड़ा एवं सरपंच श्रीमती राधिका डेल्कि द्वारा अपने उद्बोधन में संस्था प्रमुख श्री नंद किशोर सतपथी जी द्वारा एकल शिक्षकीय होते हुए भी शाला के प्रति त्याग और समर्पण की भावना व बच्चों के प्रति आत्मीय लगाव, प्रेम व मित्रतापूर्ण व्यवहार तथा बच्चों को प्रतिवर्ष स्वयं के व्यय से कॉपी, पेन तथा ड्रेस वितरण करने से संस्था में बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति बनी रहती है , और शिक्षक के सकुशल व्यवहार शील होने के कारण प्रत्येक मासिक बैठक में शाला विकास समिति के सदस्यों की उपस्थिति के साथ-साथ पालकों की भी उपस्थिति का बना रहना शिक्षक श्री सतपथी जी के त्याग और समर्पण की भावना को इंगित करता है , ये एक ब्यक्तित्व के धनी भी हैं , इस प्रकार शिक्षक श्री नंद किशोर सतपथी द्वारा संस्था के साथ साथ पूरे मोहल्ले के लिए किए जा रहे सभी कार्यों की जमकर प्रशंसा की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button