सुश्री अनुराधा पटेल को शक्ति से रायगढ़ और कु आस्था चंद्राकर रायगढ़ को मिला जशपुर का प्रभार…
रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर के आदेश/ क्रमांक एफ-2-52/2023/सात-2-::- राज्य शासन एतद्वारा निम्नलिखित नायब तहसीलदारों को तहसीलदार के पद पर वेतन मैट्रिक्स लेवल-9 में पदोन्नत करते हुए, उन्हें कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अस्थाई रूप से, आगामी आदेश तक नीचे दर्शित तालिका में उनके नाम के सम्मुख कॉलम नं. (4) में दशयि अनुसार जिले में पदस्थ करता है:-
बता दे की हितेश कुमार साहू पूर्व मे रायगढ़ जिले मे नायब तहसीलदार के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है।
देखे आदेश की कॉपी….