कोसीर में खुलेगी नवीन महाविद्यालय रायगढ़ से निरीक्षण करने पहुंची टीम
सारंगढ विधायक की प्रयास रंग ला रही
लक्ष्मी नारायण लहरे @कोसीर । ग्राम कोसीर रायगढ जिले का बड़ा गांव है । यह अंचल अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्र है ,जहां गरीब तबके के लोग निवासरत हैं । कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण के पश्चात उच्च शिक्षा के लिए इस अंचल के छात्र – छात्राओं को दूर शहर सारंगढ ,रायगढ ,सरसींवा ,हसौद ,डभरा पढ़ने जाने के लिए निर्भर रहना पड़ता है ।जिसके कारण से कक्षा 12 वीं के बाद से छात्र- छात्राएं उच्च शिक्षा का लाभ नहीं ले नहीं पाते और उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। कोसीर में विगत 20 वर्षो से नवीन महाविद्यालय की मांग चली आ रही है । जन संख्या और क्षेत्रफल के आधार पर अब तक महाविद्यालय खुल जाना था पर न खुल सका । विगत वर्ष से सारंगढ विधायक श्रीमतीं उत्तरी गनपत जांगड़े इस अंचल की प्रमुख मांग और प्राथमिकता को ध्यान देते हुए कोसीर में नवीन महाविद्यालय की मांग को लेकर सक्रिय हैं वहीं उनके प्रयास से नए वर्ष पर दोपहर 2 बजे आस पास कोसीर में नवीन महाविद्यालय खोलने के विषय पर रायगढ से निरीक्षण दल कोसीर निरीक्षण करने पहुंची थी ।
निरीक्षण टीम में रायगढ डिग्री कॉलेज के प्राचार्य ए0के0 तिवारी , डॉ आनन्द शर्मा विभागाध्यक्ष कॉमर्स शा0 उ0 माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एस0पी0 भारती से मिले ।कोसीर में नवीन महाविद्यालय खोलने को लेकर चर्चाएं हुई और काग -जात पूरा करने कई प्रपत्र मांगे गए वहीं कोसीर के पुराने स्कूल भवन का निरीक्षण किये । सारंगढ विधायक श्रीमतीं उत्तरी गनपत जांगड़े की प्रयास से अब आने वाले समय में कोसीर में नए नवीन महाविद्यालय की नींव रखी जायेगी । रायगढ से निरीक्षण करने पहुंचे दल में रायगढ डिग्री कॉलेज के प्राचार्य ए0के0 तिवारी ,डॉ आनन्द शर्मा ,सारंगढ विधायक प्रतिनिधि सारंगढ जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा ,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी कुमार लहरे , शा 0 उ0 माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रचार्य एस0 पी0 भारती ,शिक्षक ब्यख्याता राजकुमार जांगड़े , वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ,लालबहादुर चन्द्रा ,कोसीर सरपंच लाभो राम लहरे , खिकराम जायसवाल ,तारनिश चन्द्रा ,सारंगढ से शुभम बाजपेई ,संजय बहिदार अवस्थित रहे ।