प्रदेश में मौसम ने ली करवट, राजधानी समेत इन इलाकों में सुबह से हो रही बारिश, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ में मानसून अब सक्रिय हो गया है। गुरूवार शाम से मौसम ने करवट ली। रायपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई
रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून अब सक्रिय हो गया है। गुरूवार शाम से मौसम ने करवट ली। रायपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, वहीं दुर्ग के कई इलाकों में भी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक 30 जून तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी। वहीं राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही है। बीती रात से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में गिरावट आने के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
कई जिलों में होगी बारिश
26 जून से पूरे राज्य में बारिश की एक्टिविटी तेज हो गई। इसके साथ ही आज प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। बता दें कि प्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है। प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलार को बारिश हुई। रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में कहीं-कहीं बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी रदेश के
दो दिन होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश सुबह से दोपहर तक हुई। इसके साथ ही अगले 3 दिनों तक अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।