
उधार लेकर न लौटाने वाले ठग ‘दोस्त’ से इन पांच तरीकों से निकलवाएं अपने पूरे पैसे
ठगने के कई तरीके होते हैं ठगने की इस कला में लोग अक्सर रिश्तोंं में ठगी करते हैं। किसी के करीब जाकर लोग न सिर्फ अपनी स्वार्थ सिद्धि करके किसी के विश्वास को तोड़कर dhokha देते हैं बल्कि दुनिया के सामने उसे गलत बना देते हैं, जिसे ऐसे लोगों ने ठगा है। ऐसे लोग सबसे पहले पैसे मांगते हैं। खुद को किसी बड़ी परेशानी में बताकर वे न सिर्फ पैसे मांगते हैं बल्कि पैसों को जल्द से जल्द वापस लौटाने का भरोसा भी देते हैं लेकिन अगर आप अपनी जरूरत पड़ने पर खुद के दिए हुए पैसे मांगते हैं, तो ऐसे लोग बहाना बनाना शुरू कर देते । ऐसे में आप खुद के पैसे निकलवाने के लिए कुछ टेक्निक अपना सकते हैं।
फोन पर प्यार से बात करते हुए रिकॉर्डिंग करें
सबसे पहले आपको सारी बातें भुलाकर उस व्यक्ति से पर्सनली पैसे मांगने चाहिए। आप उसे सीधे-सीधे सारी बातें बताएं कि उन्होंने कितने पैसे आपसे लिए हैं और आपको कब तक पूरे पैसे चाहिए। ऐसा करने से पूरी बात क्लियर रहेगी और आपके पास रिकॉर्ड भी रहेगा कि आपने पहले पैसे मांंगने की कोशिश की थी।
पुलिस में लिखित शिकायत करें
अब दूसरा नम्बर आता है शिकायत दर्ज करने का। यकीन मानें कि इस एक्शन से काफी फर्क पड़ता है। आप शिकायत में सारी बातें क्लियर लिखें और बताएं कि आपसे पैसे कब लिए गए थे। इसके साथ प्रूफ भी रखते हुए नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं। इसके बाद इनवेस्टिगेशन ऑफिसर उस व्यक्ति को फोन करेगा। इससे दबाव की स्थिति बनेगी।