
नवपदस्थ चौकी प्रभारी हितेेश जंघेल ने किया लवन चौकी में पदभार ग्रहण
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन चौकी प्रभारी रहे बी.के.सोम का सिटी कोतवाली बलौदाबाजार ट्रांसफर हो जाने के बाद नवपदस्थ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हितेश जंघेल ने 13 मार्च दिन रविवार को दोपहर 2 बजे लवन चौकी में नए चौकी प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। नवपदस्थ चौकी प्रभारी के लिए यह चुनौती पूर्ण क्षेत्र है। हाल ही में एक क्वींटल गांजे के साथ दो गांजा तस्करों पर कार्रवाई की गई थी। इसके पहले ग्राम कुम्हारी में नकली शराब बनाने की फैक्ट्ररी का भाण्डाफोड़ किया गया था। जिसमें दो आरोपी पर कार्रवाई किया गया था। नशीले पदार्थ सहित हर प्रकार की घटनाओं को लेकर लवन पुलिस चौकी संवेदनशील चौकियोे में से एक है।
पदभार लेते ही नवपदस्थ चौकी प्रभारी हितेश ने कहा कि क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों पर लगाम कसने तथा लोगों को न्याय दिलाना व लवन क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति एवं काननू व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ आमजनों की सुरक्षा एवं काननू के खिलाफ काम करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए हमेशा तत्पर रहेेंगे। क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध गतिविधियां बर्दास्त नहीं की जायेगी। अवैध कार्य में लिप्त लोग बख्शे नहीं जाएंगे। रविवार को निर्वतमान चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने नए चौकी प्रभारी हितेश जंघेल को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया एवं पदभार सौंपा। साथ ही लवन क्षेत्र के अवैध गतिविधियों के बारे में बताया।