
रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र से चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां चोरों ने एक कपड़ा दुकान को निशाना बनाते हुए कैश और नए कपड़े चोरी कर लिए। चोरों की यह हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मामला गारे गांव का है, जहां दुलामुणी चौधरी नामक व्यापारी अंश वस्त्रालय और किराना दुकान संचालित करता है। जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 8:30 बजे दुलामुणी अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। लेकिन अगली सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ और ताला टूटा पड़ा है।
अंदर जाने पर दुकान का सामान बिखरा हुआ था और कैश काउंटर खाली था। जांच करने पर पता चला कि चोर दुकान से करीब 1 लाख रुपये से अधिक की नकदी और नए कपड़े लेकर फरार हो गए हैं।
दुलामुणी चौधरी ने तुरंत तमनार थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। फुटेज में चोरों के चेहरे आंशिक रूप से दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
 
					












