
रायगढ़ । पुसौर थाना क्षेत्र के संवरापारा में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी के बाद चोरों ने घर के अंदर पलंग में आग लगाई और मौके से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, संवरापारा निवासी चंद्रकेतु धोबा पिछले छह माह से अपने परिवार सहित झारसुगुड़ा जिले के बासनपाली गांव में रह रहे थे। इस दौरान उनका घर बंद था। 21 अक्टूबर को उन्हें सूचना मिली कि उनके मकान का ताला और खिड़की का शीशा टूटा हुआ है।
सूचना मिलने पर जब चंद्रकेतु घर पहुंचे तो देखा कि मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी और घर के अंदर रखा पलंग आग से जलकर खाक हो चुका था। वहीं, फ्रीज, चार पंखे, गैस टंकी, गैस चूल्हा, कूलर का मोटर और किराना सामान गायब थे।
पीड़ित की रिपोर्ट पर पुसौर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए), 324(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।












