
सुकमा-ओडिशा सीमा पर पुलिस को बड़ी सफलता, नक्सलियों के हथियार और विस्फोटक बरामद
सर्च ऑपरेशन में पुलिस-बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई, चार स्थानों से मिला भारी मात्रा में सामान
सुकमा और ओडिशा सीमा से सटे गांवों में पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त सर्च ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा छिपाए गए भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की है। नक्सलियों ने यह सामान चार अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखा था, जिसे पुलिस ने खोजकर जब्त कर लिया।
खुफिया सूचना पर हुई कार्रवाई
ओडिशा पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने सिलाकोटा रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में सर्चिंग के दौरान यह सामान बरामद किया। नक्सलियों ने विस्फोटक सामग्री को पत्थरों की खोह और पेड़ों के नीचे दबाकर छिपाया था।
क्या-क्या बरामद हुआ?
- विस्फोटक सामग्री – बारूद, डेटोनेटर और आईईडी
- घातक हथियार – कंट्री मेड बंदूक, एसबीएमएल गन
- आईईडी उपकरण – 2, 3 और 5 किलो के प्रेशर कुकर-टिफिन आईईडी
सुरक्षा बलों ने बरामद सभी विस्फोटक और अन्य संदिग्ध वस्तुओं को नष्ट कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इस ऑपरेशन से नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है। इलाके में सर्चिंग अभियान को और तेज कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की नक्सली गतिविधि को रोका जा सके।