
रायगढ़ शहर के प्रसिद्ध श्याम मंदिर में देर रात घुसे अज्ञात चोर ने चौंकाने वाली चोरी की वारदात को दिया अंजाम, सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लेकर फरार
📍रायगढ़, 14 जुलाई 2025 |
देर रात 1 बजे हुई सनसनीखेज वारदात
रायगढ़ शहर के हृदयस्थल में स्थित श्याम मंदिर में सोमवार देर रात करीब 1 बजे अज्ञात चोर ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर मंदिर की पिछली दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुआ और मेन गेट का ताला तोड़ते हुए सीधे श्याम दरबार तक पहुंच गया।
💰 बेशकीमती आभूषण व नकदी लेकर हुआ फरार
चोर मंदिर से कुल 4 छत्र, कुंडल की एक जोड़ी, सोने का हार, आर्टिफिशियल मुकुट और लगभग ₹2 लाख नकद चुरा ले गया। यह पूरी घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है।
🕵️♂️ चोर के हावभाव कैमरे में दर्ज
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक ही चोर ने वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज में वह चेहरे पर सफेद चादर ओढ़े हुए दिखाई दे रहा है। चोरी का समय रात 1 बजे से 1:30 बजे के बीच का बताया जा रहा है। चोर ने मंदिर में पीछे की तरफ से घुसपैठ की, जो कि संभवतः पास के केडिया परिवार के मकान के पास से बताया जा रहा है।
🔍 पुलिस व तकनीकी टीमें मौके पर पहुंचीं
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, फोरेंसिक टीम और साइबर एक्सपर्ट्स मौके पर पहुंचे और साक्ष्य संकलन में जुट गए हैं। मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है।
अनिल विश्वकर्मा, सीएसपी रायगढ़
“CCTV फुटेज की मदद से चोर की पहचान की जा रही है। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।”
पुलिस की लचर निगरानी पर उठे सवाल
श्याम मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था न होना प्रशासन की गंभीर चूक को दर्शाता है।
घटना के समय आसपास कोई गश्त या चौकसी नहीं थी, जो लापरवाही की बानगी है।
CCTV में कैद चोर अब भी फरार है, जिससे पुलिस की तत्परता पर सवाल उठ रहे हैं।
शहर में बढ़ती चोरी की घटनाएं पुलिस की नाकामी को उजागर कर रही हैं।