‘आज की बैठक से काफी उम्मीदें, हर मुद्दे पर होगी चर्चा,’ कृषि भवन रवाना होने से पहले बोले नरेंद्र सिंह तोमर
किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत के पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वो दोनों पक्षों के बीच होने वाली मुलाकात को लेकर उन्हें काफी उम्मीदें हैं और उनका मानना है कि आज होने वाली बैठक में कोई सकारात्मक हल जरूर निकलेगा. उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हमें आज कोई सकारात्मक हल जरूर मिलेगा. बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा होगी.”
न्यूज एजेंसी से बातचीत में तोमर ने कहा कि अगर किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े रहते हैं तो सरकार उनसे कानून पर क्लॉज बाई क्लाज चर्चा करेगी. जूनियर मंत्री कैलाश चौधरी के साथ बैठक के लिए कृषि भवन रवाना होने से पहले तोमर ने कहा कि जब भी वो बातचीत के लिए जाते हैं तो वो हर बार किसानों की समस्यायों को सुलझाने की पूरी कोशिश करते हैं.
आज की बैठक से काफी उम्मीदें
उन्होंने कहा, “हमारी आज 2 बजे किसानों के साथ बैठक है. हम सकारात्मक रास्ता निकालने में मदद भी करेंगे और सफल भी होंगे.” तोमर ने आगे कहा कि हर बार हम मुद्दों को सुलझाने की उम्मीद से जाते हैं और हमारा रुख साकारात्मक रहता है. अगर आज मुद्दा सुलझ जाता है तो काफी अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि आज की बैठक से उन्हें काफी उम्मीदें हैं.
उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति क्या होगी, इसके बारे में बैठक में ही तय किया जाएगा. इससे पहले भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा था कि जिन जगहों पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं वहां पर अब तक 60 किसानों की मौत हो चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि हर 16 घंटे में एक किसान की मौत हो रही है. उन्होंने कहा कि जवाब देना सरकार की जिम्मेदारी है. मालूम हो कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान पिछले 40 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.