इब्ल्यूटीपी एवं एसटीपी के लिए हो पर्याप्त बिजली सप्लाई
कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने ली विद्युत एवं निगम विभाग को संयुक्त बैठक
रायगढ़। शुक्रवार को निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने विद्युत विभाग एवं निगम विद्युत विभाग की संयुक्त बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शहर के सभी घरों में पर्याप्त जल आपूर्ति एवं नालों के पानी का शुद्धिकरण पर्याप्त हो इसके लिए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं सीवर ट्रीटमेंट प्लांट दोनों जगह पर्याप्त बिजली आपूर्ति करने की बात कही।
बैठक में कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि 32 एमएलडी, 17 एमएलडी एवं 9 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पर्याप्त पानी की शुद्धिकरण की प्रकिया के लिए सुबह और रात लगातार 10-10 घंटे विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता होती है। इससे ही शहर के सभी पानी टंकियों में पर्याप्त पानी भरता है और पर्याप्त पानी की सप्लाई सभी घरों में होती है।
इसी तरह शहर के नदी के दोनों छोर के 6-6 कुल 12 नालों के सीवर वाटर को 7 एवं 25 एमएलडी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्धिकरण करने के बाद इसे नदी में छोड़ा जाता है। दोनों प्लांट को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नहीं होने की स्थिति में उक्त दोनों कार्य ही प्रभावित होते हैं। इसलिए सेपरेट फीडर से डब्ल्यूटीपी और एसटीपी के सभी प्लांट में विद्युत सप्लाई की व्यवस्था करने की बात कही गई।
इसी तरह सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था बहाल रहे। इसके लिए सूची बनाकर सभी स्ट्रीट लाइट की जांच करने, विद्युत केबल बदलने की आवश्यकता होने पर तत्काल मरमत करने के निर्देश दिए गए। विद्युत सप्लाई कार्यों की मरम्मत समय पर हो सके इसके लिए विद्युत एवं नगर निगम की पर्याप्त टीम की उपलब्धता सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया।
इसी तरह बिजली बिल की भुगतान की प्रक्रिया के लिए फिल्टर प्लांट और एसटीपी, बोर आदि के वर्तमान बिजली बिल का असेसमेंट करने की बात कही गई। बैठक में विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री राव, जोन 2 के अस्सिटेंट इंजीनियर श्री देवांगन, जोन 1 के असिस्टेंट इंजीनियर श्री खिलेंद्र पटेल, निगम के विद्युत विभाग प्रभारी सहायक अभियंता श्री सूरज देवांगन आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।