अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

नवनिर्मित हॉस्पिटल को गुरु घासीदास के नाम पर नामकरण की हुई मांग

18 दिसंबर को घोषणा करने विधायक जांगड़े को ऑनलाइन वर्चुवल सौंपा गया ज्ञापन


विधायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने सी0एम0 और टी0एस0बाबा से मिलकर सौंपा मांग

लक्ष्मी नारायण लहरे @कोसीर । 18 दिसंबर का दिन सतनामी समाज के लिए सबसे पवित्र दिन है । इस दिन को गुरु घासीदास जी का जन्म हुआ था सन्त गुरु घासीदास जी दबे-कुचले शोषित समाज के उद्धार कर्ता रहे और सतनामी समाज के धर्मगुरु है ।रायगढ मेडिकल महाविद्यालय स्थल पर नवनिर्मित चिकित्सालय का नामकरण को बाबा गरुघासी दास जी के नाम 18 दिसम्बर 2020 जयंती के शुभ अवसर पर घोषित करने की अपेक्षा पर सतनामी समाज एवं समग्र समुदाय ने सारंगढ़ विधायक श्रीमतीं उत्तरी जांगड़े को ऑनलाइन वर्चुवल ज्ञापन सौंपे थे ।

सतनामी समाज के साथ-साथ समग्र जन समुदाय जिला रायगढ़ चाहती है कि 18 दिसंबर को संत गुरु घासीदास जी के जयंती पर्व पर नवनिर्मित चिकित्सालय का नामकरण संत बाबा गुरु घासीदास जी के नाम घोषणा हो और बाबा गुरु घासीदास जी की संदेश मनखे मनखे एक बराबर की भावनाओं की तरह नव संदेश दे।इस ऑनलाइन वर्चुवल ज्ञापन पर सारंगढ़ विधानसभा विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कर्तब्य निष्ठ मंत्री टी0 एस0 सिंहदेव से मिलकर अपनी बात रखे और नव निर्मित चिकित्सालय का नाम की घोषणा गुरुघासी दास जी के नाम पर रखने की मांग किये ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button