3567 फीट की ऊंचाई पर संकड़ी सीढ़ियों से गया यह शख्स, वीडियो वायरल
इस वीडियो में एक शख्स बहुत ही पतली सी सीढ़ियों पर चढ़ते हुए ऊपर जा रहा है. यह वीडियो Ambuluwawa टॉवर का है, जो श्रीलंका में स्थित है. इस टॉवर की ऊंचाई 3567 फीट है.
दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जहां जाने से कोई भी डरेगा. ऐसी ही एक जगह के बारे में आज हम बात करने वाले हैं. जिन लोगों को हाइट से डर लगता है उनके लिए निश्चित तौर पर यह जगह डरावनी होगी. यह जगह श्रीलंका में है. श्रीलंका दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में एक है. यह एक ऐसा देश है जो है तो बहुत छोटा, लेकिन प्राकृतिक सौंदर्य और कला संस्कृति से भरा हुआ देश है. यहां के मंदिर, बड़े चाय बागान, पहाड़ और समुद्री बीच पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं.
यहीं का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स बहुत ही पतली सी सीढ़ियों पर चढ़ते हुए ऊपर जा रहा है. यह वीडियो Ambuluwawa टॉवर का है, जो श्रीलंका में ही स्थित है. इस टॉवर की ऊंचाई 3567 फीट है.
https://www.instagram.com/p/CJdE8N3BdeP/?utm_source=ig_web_copy_link
इसकी चोटी से आपको आसपास के क्षेत्रों के कुछ लुभावने दृश्यों को देखने को मिलेगा. इस पहाड़ के पास एक सुंदर लैंडस्केप गार्डन है जिसमें आप अपना समय बिता सकते हैं. इसके ऊपर से कुछ बेहतरीन तस्वीरें लेना भी न भूलें.