देश विदेश की

Airtel और Vi का ये रिचार्ज प्लान है सबसे बेस्ट, महज इतने रुपए में मिलेंगे कई सारे फायदे

नई दिल्ली : हाल ही में देश के टेलीकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए कई रिचार्ज प्लान में इजाफा का ऐलान किया है। जिसमें एयरटेल, जियो और आइडिया शामिल है। इन तीनों कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान में 25% तक का इजाफा किया है। कल यानी 3 जुलाई से ये सभी प्लान की नई कीमते लागू हो जाएगी। कंपनी के इस बढ़ोतरी के बीच आज ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम पैसों में ज्यादा बेनिफिट है। आइए जानते है इस प्लान के बारे में।

Jio का 199 रुपये का प्रीपेड प्लान
New Monthly Prepaid Plans जियो के 155 रुपए वाला प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस और पूरे महीने के लिए 2GB 4G डेटा मिलता है। इस प्लान में कंपनी ने 34 रुपए की इजाफा की है। यह प्लान उन लोगों के लिए ज्यादा अच्छा है जो घर पर हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर डिपेंड हैं और उन्हें ज्यादा मोबाइल डेटा की जरूरत होती है। अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट इसे दोस्तों और परिवार के साथ जुड़े रहने के लिए एक बेस्ट प्लान बना देता है।

Airtel का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
वहीं इजाफा के बीच एयरटेल ने भी अपने प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। एयरटेल के 179 रुपए वाला प्लान अब बढ़कर 199 रुपए हो गई है। यह प्लान जियो के प्लान की तरह ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB 4G डेटा ऑफर करता है। हालांकि, इसमें आपको हर दिन 100 SMS करने की सुविधा मिल रही है, जो उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है जो अक्सर टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए भी बेहतरीन है जो अपने सिम कार्ड का इस्तेमाल प्राइमरी डेटा के बजाय कॉल और मैसेजिंग के लिए करते हैं।

VI का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
वोडाफोन आइडिया (VI) ने भी अपने सबसे किफायती मंथली प्रीपेड प्लान की कीमत 199 रुपये तय है। हालांकि बहुत से यूजर उम्मीद कर रहे थे कि VI उनके लिए कुछ खास ऑफर या सस्ता प्लान ला सकता है लेकिन मौजूदा प्लान को देखकर तो ऐसा नहीं लगता। यहां तक की इस प्लान में आपको बेनिफिट भी जियो जैसे मिल रहे हैं, जिसमें 28 दिनों के लिए 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और पूरी अवधि के लिए 300 SMS मिलते हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो अपने सेकंड सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button