झगड़ा शांत कराने गये बड़े भाई को तलवार से जान से मारने की धमकी….
पूंजीपथरा पुलिस आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को भेजी रिमांड पर….
रायगढ़ । आज दिनांक 22.12.2020 को पूंजीपथरा पुलिस द्वारा तलवार नुमा धारधार हथियार से अपने बड़े भाई को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार ग्राम बडगांव, थाना पूंजीपथरा निवासी श्यामलाल अगरिया (45 साल) दिनांक 21.12.2020 को रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि इसके भाई रामलाल अगरिया (40 साल) की दो पत्नी है आये दिन रामलाल उनसे झगडा विवाद करता है । दिनांक 21.12.2020 के रात्रि रामलाल पहली पत्नी से झगड़ा कर रहा था जिसे उसका बड़ा भाई श्यामलाल समझाने गया तो रामलाल “तुम कौन होते हो” कहकर गाली गलौच कर तलवार नुमा लोहे के धारधार हथियार से जाने से मारने की धमकी दिया । श्यामलाल अगरिया के रिपोर्ट पर आरोपी रामलाल अगरिया के विरूद्ध अप.क्र. 248/2020 धारा 294,506 ताहि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपी को आज दिनांक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, न्यायालय में आरोपी का जेल वारंट जारी होने पर आरोपी को स्टाफ द्वारा जेल दाखिल कराया गया है ।