
जशपुर जिले में हाथियों के हमले में तीन ग्रामीणों की मौत
जशपुर । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथियों के हमले में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई।
जशपुर जिले में वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के डूमरबहार और झिमकी गांवों में हाथियों ने तीन ग्रामीणों को कुचलकर मार डाला।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सराईटोला गांव निवासी दिलसाय राम चौहान (55) रविवार को मजदूरी करने के लिए डूमरबहार गांव गया था। काम करने के बाद जब वह अपने गांव लौट रहा था, तब हाथी ने उसे अपनी सूंड से पकड़ लिया और बाद में कुचलकर उसे मार डाला।
अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, रविवार रात हाथियों ने झिमकी गांव में जगत राम (62) और करू राम (65) को कुचलकर मार डाला।
उन्होंने बताया कि वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग ने मृतकों के परिजन को तत्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में 25-25 हजार रुपए प्रदान किए हैं।