
घरघोड़ा नगर उपाध्यक्ष की दौड़ में कांग्रेस से तिलेश्वर पैंकरा का नाम सुर्खियों में
घरघोड़ा – नगर पंचायत घरघोड़ा में अध्यक्ष पार्षद चुनाव बाद अब उपाध्यक्ष पद को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। 11 फरवरी को संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव के बाद बीजेपी कांग्रेस में कई पार्षदों के नामों की चर्चा हो रही है, लेकिन इस दौड़ में पूरे कांग्रेस में सबसे अधिक मार्जिन से जीतने वाले वार्ड क्रमांक 14 से निर्वाचित तिलेश्वर पदमन पैंकरा का नाम प्रमुखता से उभरकर सामने आया है। इसके पीछे प्रमुख कारण तिलेश्वर का युवा होना, अधिक पार्षद का साथ होना, अनुभव से लबरेज नेताओ का खुला साथ देना, साथ ही और भी अन्य बहुत कारण है जिससे इनका उपाध्यक्ष बनना आसान बनाता है अगर इन्हें प्रत्याशी बनाये । वार्ड व नगर स्तर पर उनकी सक्रियता और संगठन में पकड़ को देखते हुए कई लोग उन्हें उपाध्यक्ष पद के लिए उपयुक्त मान रहे हैं।
हालाकि उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से तीन पार्षद लाबिंग कर रहे है, जिसमे तीनो युवा है और पहली बार जीत कर आए है जिसमे एसटी वर्ग से तिलेश्वर पैंकरा, सामान्य वर्ग से अमित चौधरी त्रिपाठी, एससी वर्ग से संजय डोंडे का नाम प्रमुखता से आ रहा है
कांग्रेस संगठन इस बार जातीय समीकरण को साधने के लिए SC, ST, OBC या सामान्य वर्ग में से किसे प्राथमिकता देता है, यह देखने वाली बात होगी। अब नगर के चौक-चौराहों पर इसी को लेकर चर्चाएं गर्म हैं कि क्या तिलेश्वर पैंकरा नगर पंचायत घरघोड़ा के अगले उपाध्यक्ष होंगे? फैसला जल्द ही सामने आ सकता है।