5वीं-8वीं केन्द्रीकृत परीक्षा का टाइम टेबल और गाइडलाइन जारी

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कक्षा 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत वार्षिक परीक्षा 2026 को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बार परीक्षा को केवल औपचारिक प्रक्रिया नहीं माना जाएगा, बल्कि इसे प्रशासनिक सख्ती, तकनीकी निगरानी और स्पष्ट जवाबदेही के साथ आयोजित किया जाएगा।

जिला स्तर पर मजबूत संचालन व्यवस्था
परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए प्रत्येक जिले में जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संचालन समिति गठित की गई है। समिति में डाइट प्राचार्य, सहायक संचालक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयक, प्राचार्य और प्रधान पाठक शामिल होंगे। यह समिति परीक्षा संचालन, निगरानी और समन्वय की जिम्मेदारी निभाएगी।

सभी शासकीय स्कूल परीक्षा केंद्र
कक्षा 5वीं और 8वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के लिए राज्य के सभी शासकीय और अनुदान प्राप्त स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल इस व्यवस्था में शामिल नहीं होंगे। संस्कृत और मदरसा बोर्ड के विषयों के लिए अलग व्यवस्था की गई है।

निष्पक्षता के लिए बाहरी केंद्राध्यक्ष
हर परीक्षा केंद्र में केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति पास के अन्य स्कूल से की जाएगी। यह नियुक्ति विकासखंड शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव पर जिला स्तरीय समिति द्वारा होगी, जिससे निष्पक्षता बनी रहे।

प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रश्नपत्रों को संकुल स्तर पर सीलबंद कर संबंधित थाने में रखा जाएगा। परीक्षा के दिन प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले केंद्राध्यक्ष को सौंपे जाएंगे। गलत दिन का प्रश्नपत्र खुलने की स्थिति में उसे तत्काल सील कर थाना में जमा कराया जाएगा और उसी दिन वैकल्पिक व्यवस्था से परीक्षा कराई जाएगी।

रोजाना निरीक्षण और उड़नदस्ता सक्रिय
परीक्षा अवधि में जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और संकुल समन्वयक रोजाना कम से कम तीन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। उड़नदस्ता दल भी बनाए गए हैं, जो अचानक निरीक्षण कर सकेंगे।

मूल्यांकन दूसरे विकासखंड में
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन उसी विकासखंड में नहीं, बल्कि दूसरे विकासखंड में किया जाएगा। मूल्यांकन केंद्रों का निर्धारण जिला स्तरीय समिति द्वारा गोपनीय रूप से किया जाएगा। प्रत्येक विषय के लिए मुख्य मूल्यांकनकर्ता नियुक्त होगा, जो कम से कम 5 प्रतिशत कॉपियों की क्रॉस चेकिंग करेगा।

मानदेय तय
कक्षा 5वीं की प्रति उत्तर पुस्तिका पर 2 रुपये और कक्षा 8वीं की प्रति उत्तर पुस्तिका पर 3 रुपये मानदेय तय किया गया है। मुख्य मूल्यांकनकर्ता को 100 रुपये प्रतिदिन और मूल्यांकन केंद्राध्यक्ष को 150 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे।

30–70 के फॉर्मूले से बनेगा रिजल्ट
अंतिम परीक्षा परिणाम छमाही परीक्षा के 30 प्रतिशत और वार्षिक परीक्षा के 70 प्रतिशत अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा।

परीक्षा कार्यक्रम घोषित
कक्षा 5वीं की परीक्षा 16 से 25 मार्च 2026 तक और कक्षा 8वीं की परीक्षा 17 मार्च से 6 अप्रैल 2026 तक आयोजित होगी। सभी परीक्षाएं सुबह 9 बजे से होंगी।

परीक्षा तिथियां
कक्षा 5वीं (9 से 11 बजे तक)
16 मार्च – गणित
19 मार्च – अंग्रेजी
23 मार्च – हिंदी
25 मार्च – पर्यावरण

कक्षा 8वीं (9 से 12 बजे तक)
17 मार्च – गणित
20 मार्च – हिंदी
24 मार्च – अंग्रेजी
30 मार्च – सामाजिक विज्ञान
2 अप्रैल – विज्ञान
6 अप्रैल – संस्कृत/उर्दू

30 अप्रैल को आएगा परिणाम, पूरक परीक्षा का भी अवसर
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 15 अप्रैल तक पूरा होगा। 30 अप्रैल 2026 को राज्य स्तर पर एक साथ परिणाम घोषित किए जाएंगे। अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को 1 जून 2026 से पूरक परीक्षा का अवसर मिलेगा। पूरक में असफल होने पर भी कक्षा उन्नति का लाभ दिया जाएगा।

लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
शासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा संचालन या मूल्यांकन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, गड़बड़ी या गोपनीयता भंग होने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

कुल मिलाकर, इस बार 5वीं और 8वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता और विश्वसनीयता की भी बड़ी परीक्षा साबित होने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button