अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

“आज विभागीय सवालों का जवाब देंगे डिप्टी सीएम और मंत्री, दो विधायकों के मुद्दों पर रहेगा फोकस”

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन आज, विपक्ष और सरकार में टकराव के आसार

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है, और आज सत्र का तीसरा दिन है। पहले और दूसरे दिन की तरह, आज भी सदन में हंगामेदार स्थिति रहने की संभावना है। विपक्ष स्थगन प्रस्ताव की चर्चा कराने की मांग करेगा, जिससे कार्यवाही में गतिरोध हो सकता है।

मंत्री देंगे सवालों के जवाब

सत्र की शुरुआत में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, लोक स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े अपने-अपने विभागों से जुड़े सवालों का जवाब देंगे। इन विभागीय प्रश्नों को लेकर सदन में चर्चा गर्म रहने की उम्मीद है।

पत्र पटल पर रखेंगे ये मंत्री

इसके बाद, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री रामविचार नेताम, और राजस्व एवं आपदा मंत्री टंकराम अपने विभागों से संबंधित पत्रों को सदन के पटल पर रखेंगे।

ध्यानाकर्षण और याचिकाओं की चर्चा

दूसरे दिन की तरह आज भी ध्यानाकर्षण का मुद्दा उठेगा। दो विधायकों के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा होगी। साथ ही, सात याचिकाएं भी सदन के पटल पर प्रस्तुत की जाएंगी।

विपक्ष के तेवर और हंगामे के आसार

विपक्ष शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन स्थगन प्रस्ताव की चर्चा कराने पर जोर देगा। इससे सदन की कार्यवाही बाधित होने की संभावना है। विपक्ष ने सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की रणनीति तैयार की है, जिससे दिन भर बहस और तीखी बयानबाजी देखने को मिल सकती है।

सदन की संभावित मुख्य गतिविधियां

1. प्रश्नोत्तर सत्र: डिप्टी सीएम और मंत्रियों से जुड़े विभागीय प्रश्नों का उत्तर।

2. पत्र पटल पर रखे जाएंगे: वित्त, राजस्व, और अल्पसंख्यक विकास विभाग के पत्र।

3. ध्यानाकर्षण: दो विधायकों के ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा।

4. याचिकाएं: सात नई याचिकाओं की प्रस्तुति।

5. विपक्ष का रुख: स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग और सरकार को घेरने की तैयारी।

विशेषज्ञों की राय

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि विपक्ष की आक्रामकता और सरकार के जवाबी तर्कों के चलते सत्र के तीसरे दिन भी सदन की कार्यवाही में रोचकता बनी रहेगी।

आगे देखना होगा कि आज का सत्र कितना प्रभावी रहता है और किस प्रकार की नई बहस सदन में उभरती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button