भाईचारे की मिसाल: मुस्लिम बुजुर्ग की हुई मौत, तो हिन्दुओं ने बंद किया मंदिर में चल रहा उत्सव

कोच्ची: केरल के मलप्पुरम में सांप्रदायिक सद्भाव की ऐसी मिसाल देखने को मिली है, जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है. दरअसल मलप्पुरम में एक मंदिर समिति ने इलाके में एक वृद्ध मुस्लिम व्यक्ति का इंतकाल होने के बाद मंदिर के उत्सव और समारोहों को बंद कर दिया. इंतकाल की खबर उस समय आई जब मंदिर में उत्सव चल रहा था और बैंड अपने चरम पर था. जिसके बाद उत्सव से संबंधित हर चीज को फ़ौरन बंद कर दिया गया. इसके साथ ही समिति के सदस्य परिवार के घर पहुंचे और मृतक के प्रति शोक संवेदना प्रकट की.

बता दें कि मलप्पुरम में जिस समय यह घटना हुई, उस समय त्रिपंगोड बिरंचिरा पुन्नस्सेरी भगवती मंदिर में थलप्पोली त्योहार मनाया जा रहा था. इसी दौरान पड़ोस के एक मुस्लिम बुजुर्ग हैदर अली का इंतकाल हो गया, जिसके बाद आयोजकों ने उत्सव को बंद करने का फैसला लिया. मंदिर समिति के उपाध्यक्ष एमवी वासु ने कहा कि, ‘हैदर का हमारे साथ-साथ गांव के हिंदू समुदाय से भी अच्छा रिश्ता था, वो कभी लकड़ी का व्यापारी हुआ करता था और मंदिर के ठीक सामने रहता था.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button